सिंगरौली~: विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में चौकी बरका द्वारा घर से गायब बालिका को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 21/06/2024 फरियादी चौकी बरका थाना सरई का रिपोर्ट किया की उसकी बच्ची दिनांक 11/06/2024 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है जो आज दिनांक तक नही आई है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 732/24 धारा 363 भा.द वि. कायम कर अपह्रता की तलाश की गई जो आज दिनांक 29/06/24 को अपहृता को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुर्पुद किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि सूरज सिंह, प्र.आर. माधव प्रताप सिंह, आर. लोकेंद्र सिंह, आर फतेबाहदुर सिंह, आर. अभिषेक पाण्डेय, सावन मुजाल्दे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh