सिंगरौली~: जिला मुख्यालय के वार्ड 41 गनियारी में रेल्वे ब्रिज के नीचे रोड में जल भराव को गंभीरता से लेते हुए आवागमन में अवरोध उत्पन्न ना होने पाए इस हेतु निगम आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए स्थल का मुआयना किया तथा इंजिनियर को बुलवाकर जे सी वी से रास्ते में भरे पानी को खाली करवाया।
गनियारी रेलवे ब्रिज के नीचे सड़क पर लम्बे समय से पानी जमा होने की शिकायत पर निगम आयुक्त के द्वारा त्वरित कार्यवाही से राहगीरों ने राहत की सांस ली है। उक्त मार्ग में जलभराव के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रास्ता खुल जाने की वजह से आम आदमी को आने जाने में दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि इसी मार्ग से आसपास के लोग अपने गांव जाया करते थे। यही एयरपोर्ट को जाने बाला मार्ग है। रिलायंस पावर प्लांट को जोड़ने वाला नजदीकी मार्ग भी यही है। मुख्यालय के नजदीक में निगम द्वारा जल भराव और स्वच्छता को लेकर निगम काम कर रहा हैं जिसमें आम नागरिको का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। निगम आयुक्त दया किशन शर्मा ने बताया की वार्डे में जो भी समस्याएं है निगम का पहला दायित्व बनता है कि हम उसे जल्द से जल्द समस्या का समधान करें। उन्होने बताया कि हमारे पास जलभराव की जानकारी सोसल मीडिया ग्रुप के माध्यम से आई जिसे निगम अमले द्वारा संज्ञान में लेते हुए पानी के जलभराब को जेसीबी मशीन लगाकर साफ करवाया गया।
Posted inMadhya Pradesh