जिले में योगाभ्यास की बढ़ती हुई प्रगति, हजारों सह योग शिक्षक शिविरों सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा
सिंगरौली~: भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति, योगासन स्पोर्ट्स जिला सिंगरौली की मासिक बैठक डॉ आर डी पाण्डेय जिला स्तरीय भारत स्वाभिमान न्यास एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख उपस्थित हुई। जिसमें जिले में योग की कक्षाओं की बढ़ोत्तरी, 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों में एवं योगासन खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से व्यापक चर्चा की गई।
साथ ही सभी कलाकार एवं सदस्यों ने अपने-अपने योग कक्षा की वृद्धि, साथ ही योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों में शीघ्र ही एवं योगासन खेल के आगामी प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को सम्मिलित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय योग न्यायाधीश स्वप्निल श्रीवास्तवजी, भारत स्वाभिमान के सह-संचालक एवं योगासन स्पोर्ट्स के सचिव गजमोचन सिंहजी, पतंजलि योग समिति के सह-संचालक एवं योगासन स्पोर्ट्स के सचिव रामनरेश त्रिपाठीजी, योगासन स्पोर्ट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड. रणजीत सिंहजी, युवा भारत के संरक्षक जितेन्द्र सिंहजी,पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला मुख्यालय व योगासन स्पोर्ट्स के सदस्य गोपाल दास दुबेजी, जिला योग विस्तारिका एवं योगासन स्पोर्ट्स की सदस्य पुष्पलता सिंहजी,योगासन स्पोर्ट्स की सदस्य व कोच आकांक्षा पाठकजी,भारत स्वाभिमान के जिला मीडिया मुख्यालय व जिला योग समिति के ब्लॉक सिंगरौली अध्यक्ष अजय द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष अमर सिंहजी, भारत स्वाभिमान के सक्रिय सदस्य हरिओम पाण्डेयजी, बलजीत सिंहजी उपस्थित रहे।