सिंगरौली~: आज 14 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजे माननीय केंद्रीय गृहमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के प्रांगण से आयोजित हुआ। इस दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा और ज्ञान प्रकोष्ठ को प्रारम्भ करने पर बाल दिया गया तथा बताया गया कि नई शिक्षा नीति की पूर्ण सुचारु रूप से चलाने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है। इस उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में लेपटॉप के माध्यम से देखा गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह एवं समस्त प्राध्यापक स्टॉफ डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ राजबहादुर, डॉ रामप्रकाश, डॉ निशा, श्री बृजेन्द्र, श्री प्रकाश चंद, श्री सुजीत एवं समस्त कर्मचारी, गुलाबपति, समुद्रपति, बृजेन्द्र उपस्थित रहे। सभी छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थित हुए, जो छात्र – छात्राएं किसी कारणवश कॉलेज नहीं आसके वो सभी सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
Posted inMadhya Pradesh