सिंगरौली~: शनिवार शाम वार्ड क्रमांक ३९ पार्षद अनुष्का अमित यादव के घर के पास एक ४ वर्ष की बच्ची भटककर पहुंच गयी। बच्ची से परिजनों का नाम पूछने पर उसके द्वारा नहीं बताया जा रहा था। सूरदास चौराहा बलियरी बैढ़न पहुंची बच्ची को परिजनों की तलाश कर बच्ची को उन्हें पार्षद द्वारा सौंपा गया। बच्ची की माता का नाम नाजिया खातून बताया जा रहा है। जबकि
बच्ची के पिता का नाम मो. कलीम पता चि_ू चौराहा जावेद खान के घर बलियरी में किराये पर रहते है और उनका स्थाई पता हिंनौती सीधी (म.प्र.) के है। मिली जानकारी के अनुसार खेलते खेलते बच्ची घर से काफी दूर चली गयी थी।
Posted inMadhya Pradesh