सिंगरौली~: रविवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (पुलिस) देवसर में एस.डी.ओ.पी. देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम द्वारा अनुभाग देवसर के थाना प्रभारी जियावन, सरई, लंघाडोल एवं चौकी प्रभारी कुन्दवार, निगरी, निवास, बरका, तिनगुड़ी का अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अनुभाग देवसर के थाना/चौकी में लंबित अपराध, मर्ग, चालानों की समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान एस.डी.ओ. (पी.) द्वारा नये बी.एन.एस., बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही करने, अपराध निकाल, चालान पेश करने अधिक से अधिक सी.एम. हेल्पलाईन का निकाल करने, इसके साथ ही जमीन संबधी शिकायतों में सिंगरौली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे थाना आपके द्वार के तहत राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर मौके पर जाकर विवादों का निराकरण करायें। उक्त बैठक में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी सरई निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे, चौकी प्रभारी कुन्दवार उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, चौकी प्रभारी निगरी उप निरीक्षक प्रियंका सिंह, चौकी प्रभारी निवास उप निरीक्षक अरूण सिंह, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सूरज सिंह, चौकी प्रभारी तिनगुड़ी उप निरीक्षक आर. के. वर्मा उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh