घर में घुसकर चाकू के दम पर लूट करने वाले 03 शातिर लुटेरो को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में घुसकर चाकू के दम पर लूट करने वाले 03 शातिर लुटेरो को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली~:   विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत शनिवार देर रात सकरी पुलिया निवासी सदानंद के घर में घुसकर दो लोगों ने चाकू के दम पर लूट को अंजाम दिया था। शिकायत पर जयंत चौकी पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सकरी पुलिया जयंत निवासी सदानंद द्वारा दिनांक 13. 07 2024 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.07.2024 को खाना खाकर सो गया था, रात करीब 12.30 बजे दो लड़के मुंह पर कपडा बांधकर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे, दोनो लड़के हाथ में चाकू लिये थे, तथा पैसे मॉगने लगे एवं पैसे न देने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे तब मैं अपनी जान बचाने के लिए बक्सा में रखा करीब 40000 /- रूपये निकालकर दे दिया फिर तीनो लोग मुझे कमरे में हाथ पैर बांधकर बाहर से दरवाजा बंद कर पैसा और मोबाइल लेकर भाग गये है। आरोपियों के पता तलाश हेतु एक टीम गठित कर रवाना किया गया, जो सूचना मिली थी कि तीनो लोगो को चंदौली दारू म_ी की तरफ जाते देखा गया है, तब सूचना की तसदीक हेतु चंदौली दारू भट्टी की तरफ टीम के साथ रवाना हुआ जो चंदौली दारू भ_ी के पास में झाडियों में बैठे पाये गये, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे घेराबंदी कर पकडा जिनसे उनका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम प्रकाश साकेत उर्फ ददू पिता राजेन्द्र साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेमनगर जैतपुर चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिगरौली (म0प्र0) मो0 परवेज पिता मो0 आजाद उम्र 21 वर्ष निवासी चर्च बस्ती के पास जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) सोनू कुमार सिंह पिता रामसुन्दर सिंह उम्र-20 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना चितरंगी हाल-जैतपुर किराये का मकान चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) का होना बताये, तसदीक हेतु चौकी लेकर आये, पूछ-ताछ किये जाने पर तीनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया तथा तीनो आरोपियों का कथन लिये गये। जो अपने कथन में घटना में प्रयुक्त आलाजरब, सामाग्री एवं नगदी रूपये, को अपने-अपने घर से निकालकर बरामद कर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाह में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अशोक शर्मा, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, प्र0आर0-विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, आर0 महेश पटेल, अशोक यादव, सुरेन्द्र यादव, दीपक यादव, जीवन सिह, सै0 कुन्जबिहारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *