सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो का संतुष्टि पूर्वक करें निराकरण
सिंगरौली~: सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत सतुष्टि पूर्वक समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। तथा जिलाधिकारी अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों, पीडीएस दुकानो, आगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करे। अनुपस्थित या समय से विद्यालय नही खुलने पर शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को दिया गया।
बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा सीएम हेल्प लाईन,जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की स्थिति की विभागवार जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अभी भी 50 दिवस, 100 दिवस एवं 300 दिवस के शिकायतों का निराकरण नही किया गया है जो अत्यन्त ही खेदजनक है उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागो की निराकरण की स्थिति निर्धारित लंक्ष्य के अनुसार नही है उन्हे नोटिस जारी किया जाये।कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त हुये आवेदनो का निराकरण समय सीमा के अंदर करे तथा तीन दिवस के अंदर 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये कि नामांतरण, वटनवारा, सीमाकन के प्रकरणो के निराकरण में गति लायें तथा जिन प्रकरणों का निराकरण हो गया है उन्हें पोर्टल पर अपलोड करे। बैठक के दौरान पीएम जन मन के तहत बैगा परिवारों को दिये जाने वाले लाभ के साथ साथ चयनित आदर्श ग्रांमों के संम्पूर्ण विकास हेंतु की जाने वाली कार्रवाही के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार द्वारा बैगा परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें साथ उनका जाति प्रमाण पत्र भी बनवाये ताकि बैगा परिवारो को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।वही किसानो को खाद एवं बीज की उलंब्धता की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दियें कि किसानों को किसी भी प्रकार की खाद बीज लेने में समस्या न होने पायें। तथा सोसाईटी में दी जाने वाले खाद बिना किसी परेशानी के किसानों को उपलंब्ध कराये इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी सोसाईटी का भ्रमण कर निरीक्षण करे। कलेक्टर ने जिले की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनायें रखने के संबंध में अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देश दियें। वही नगर निगम आयुक्त को इस आशय के निर्देश दिये गये कि शहर बड़े अतिक्रमणों को अभियान चलाकर हटाया जाये ताकि शहर के आवागमन की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। साथ ही अवैध रूप से किये गये भवन निर्माण अतिक्रमण को भी हटाये। शहर आवारा घूमने वाले पशुओं को गौशाला मे भेजने की कार्रवाही करे।
कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है उनका लोकापर्ण जन प्रतिनिधियों से कराये तथा सिलापंट्टिका पर नाम भी अंकित कराये। एवं जन प्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रो पर समय से कार्रवाही कर उन्हे अवगत कराये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल, र्प्रीति सिकरवार, खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, एसडीओं वन विभाग एन.के त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग संजय खेडकर सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।