सिंगरौली~: नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 18 सुदर्शन वार्ड में गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद अखिलेश सिंह ने निगमायुक्त से शिकायत की है।
वार्ड पार्षद का कहना है कि पीसीसी के बिना नाली का दिवाल खड़ा किया गया है तथा सेटिंग प्लेट सही से नहीं लगाया गया है। उन्होने आरोप लगाते हुये बताया कि नाली का निर्माण स्टोन डस्ट एवं राखड़ से किया जा रहा है। सेटिंग प्लेट खोलने के बाद नाली में मात्र गिट्टी दिखायी दे रही है। उन्होने कहा कि शिकायत करते-करते आधी नाली इसी तरह बन गई और अब भुगतान भी हो जायेगा ऐसे में उन्होने कहा कि बिना जांच के भुगतान नहीं होना चाहिए। नाली की गुणवत्ता की विधिवत जांच करने के बाद ही संविदाकार का भुगतान कराये जाने की पार्षद ने निगमायुक्त से मांग किया है।
Posted inMadhya Pradesh