सिंगरौली~: विंध्य के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय के द्वारा लिखा व गाया गया बघेली गाना बलम 3 हुआ रिलीज दर्शकों का मिल रहा प्यार।हमेशा ट्रेडिंग में रहने वाले गायक सुधीर पाण्डेय ने बताया कि बघेली का सबसे बड़ा सुपरहिट गाना रीवा में हम लहंगा खरीदब का तीसरा पार्ट बलम 3 ए बी आर रीवा अमित पाण्डेय के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिसमें अमित पाण्डेय व सुष्मा सिंह सहित सहयोगी कलाकार शालू एवं रुद्र तिवारी ने अभिनय किया है,वहीं इस गाने में मेरे साथ ममता मौर्या ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है जिसके म्यूजिक डायरेक्टर शिवाय स्टूडियो बनारस के अभिनव सिंह जी हैं, इस गाने का वीडियो असलम रजा के निर्देशन में रीवा में ही शूट हुआ है जिसके कोरियोग्राफर राज भाई हैं।बघेली में म्यूजिक इंडस्ट्री बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए हम और हमारी टीम लगातार कार्यरत है,हमारे भगवान स्वरूपी दर्शकों का ऐसे ही स्नेह प्यार आशिर्वाद बना रहे।
Posted inMadhya Pradesh