एनटीपीसी कैनाल से बरामद हुआ सत्यम शुक्ला का शव

एनटीपीसी कैनाल से बरामद हुआ सत्यम शुक्ला का शव

होमगार्ड एस डी ई आर एफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 24 घंटे के अंदर वाडी को कैनाल से निकाला बाहर

सिंगरौली~: एनटीपीसी कैनाल में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन कैनाल मे डूबने से मौत होती है। आज सत्यम शुक्ला उम्र 22 वर्ष पिता माधव शुक्ला का शव बरामद हुआ। वह कुबरी थाना बहरी के रहने वाले थे जो गनियारी में साकार ग्लोबल प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मृतक सौंच करने के लिए पानी भरने गया था जहाँ शौच करने के पश्चात पैर फिसल जाने की वजह से नहर मे चले गए थे।  विन्धयनगर थाना की टी आई अर्चना द्विवेदी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया काफी खोजवीन के पश्चात मिली वाडी को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ पोस्टमार्टम करने के पश्चात वाडी को परिजनो को सौप दिया गया।
इस दौरान नगर निगम पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने बताया की एनटीपीसी की घोर लापरवाही सामने आई है। कैनाल के दोनों तरफ बाउंड्री वाल की ऊंचाई अधिक ना होने से तथा नहाने के लिए खुले मे सीढ़ी बनाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होने कहा कि जब एनटीपीसी के द्वारा कैनाल नदी वहां से निकाली गई है तो सुरक्षा के तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था भी एनटीपीसी की ही होती है जो साफ तौर पर एनटीपीसी की कमी नजर आ रही है। एनटीपीसी की आ जाने से विस्थापितों का हक एनटीपीसी ने छीन लिया है यहां स्थानीय निवासियों को सिर्फ प्रदूषण ही प्रदूषण मिल रहा है ना तो उचित दर में बिजली मिल रही है ना ही रहने के लिए घर मकान दिए गए हैं यहां के लोग सिर्फ और सिर्फ प्रदूषण झेल रहे हैं।  साथ ही बीमारियों से हर व्यक्ति चपेटे मे है। जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। आखिर कब जागेंगे यहां के विधायक सांसद और एनटीपीसी के आला अधिकारी। नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहाकि मैं व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाया नहीं तो बॉडी को उठने नहीं देता और आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और एनटीपीसी की होगी। उन्होने बताया कि ओवरलोड ट्रांसपोर्टरों के द्वारा सेमरा बाबा मंदिर के पास से भारी भरकम वाहनो को आते जाते प्रतिदिन देखा गया है पुलिया पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है एनटीपीसी के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *