भाजयूमो के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष ने लगाये गंभीर आरोप, निगम के रहवासियों से की जा रही अवैध वसूली
सिंगरौली~: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सिंगरौली के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिवसागर शाह ने आरोप लगाते हुये कहा है कि नगर निगम के अंतर्गत सफाई का कार्य कर रही सिटाडेल कंपनी के कर्मचारी रोहित चौरसिया द्वारा इन दिनों अवैध वसूली की जा रही है। शिवसागर शाह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण, कचरा फैलाने, कचरे का उचित निस्तारण न करने तथा सड़क पर निर्माण सामग्री रखने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाती है। परन्तु इन दिनो नगर निगम के अधिकारी या कर्मचारियों के द्वारा जुर्माने की रशीद न काटकर सिटाडेल के कर्मचारी रोहित चौरसिया द्वारा गलत तरीके से रशीद काटी जा रही है। उन्होने बताया कि उक्त कर्मचारी द्वारा जहां सौ-दो सौ की रशीद काटनी चाहिए वहां दस-बीस हजार की रशीद काटी जा रही है जो की अवैध है। इसके बावजूद लोगों पर गलत तरीके से दबाव बनाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है।
श्री शाह ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा शहर के फूटपाथ पर अपना व्यवसाय करने वालों पर भी गलत तरीके से दबाव बनाकर उनसे अवैध वसूली की जाती है। श्री शाह ने बताया कि उनके पास ऐसे कई मामले आये हैं जिनमें अवैध वसूली से इनकार नहीं किय जा सकता।
भाजयुमो पूर्व जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि यदि नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही कहीं करनी भी है तो वहां निगम के जिम्मेदार अधिकारी होने चाहिए परन्तु नगर निगम द्वारा एक प्राइवेट कर्मचारी को खुली छूट दे दी गयी है जोकि पूरी तरह से गलत है। श्री शाह ने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले पर हस्तक्षेप कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे आम आदमी खुली लूट से बच सके।