सिंगरौली ~: अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त के उपलक्ष्य में व्यख्यान अयोजित किया गया इस अवसर पर बैढ़न विन्ध्यनगर, मोरवा, निगाही, अमलोरी, जयंत के युवा, प्लेटेक्निक कॉलेज, शासकीय महाविद्यालय, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ो महाविद्यालयिन छात्र सहित अन्य कोचिंग संस्थानों के प्रमुखों और प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक श्रीमान ब्रिजकांत जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि हमारा भारत एक बार पुनः अपने अखंड स्वरूप को प्राप्त करेगा, भारत विश्व गुरु के सोपान पर पुनर्स्थापित होगा। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि भारत की युवा पीढ़ी ही इस संकल्पना को साकार कर सकती है इसलिए सभी युवाओं को अपने आसपास की नकारात्मक शक्तियों को सही तथ्यों से अवगत कराकर उन्हें अपने अनुकूल करना होगा। साथ ही प्राध्यापक अपनी भूमिका के अनुरूप इस संकल्प सिद्धि के लिए इतिहास के उन पन्नो को युवा पीढ़ी को बताने का कार्य कर रहे हैं, जिसे किन्हीं कारणों से छिपा दिया गया या सही ढंग से समाज के सामने प्रस्तुत नही किया गया।
Posted inMadhya Pradesh