सिंगरौली ~: एनसीएल अमलोरी परियोजना से 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति हुए कार्यालय अधीक्षक अंगिरा प्रसाद यादव सेवा अवधि 41 वर्ष का बिदाई एवं जीवन की दूसरी पारी के लिए अनंत शुभकामनाएं देते हुए परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार, एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) गौरव बाजपेयी ने स्वयं को सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहने तथा स्वस्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। इस मौके पर समस्त विभागाध्यक्ष समेत ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधिगण सेवानिवृत हुए कार्यालय अधीक्षक अंगिरा प्रसाद को हार्दिक बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में उनके परिवार के भी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय महाप्रबंधक आलोक कुमार, ने अपने सम्बोधन मे स्वस्थ रूप से सेवानिवृत हुए कार्यालय अधीक्षक अंगिरा प्रसाद यादव को हमेशा स्वस्थ रहने एवं उनके संवेदनशीलता, ऊर्जा से परिपूर्ण सकारात्मक सोच की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। सेवानिवृत हुए श्री यादव ने भी खुलकर कंपनी के प्रति कृतज्ञता एवं भावनात्मक लगाव को प्रकट किया।
Posted inMadhya Pradesh