सिंगरौली ~: आदिवासी किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी चालक को पुलिस ने गन्नई के जंगल से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं घटना में शामिल भाजपा नेता का पुत्र अभी फरार है। पुलिस की दो टीमें फरार आरोपी की तलाश कर रही हैं। आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
ज्ञात हो कि एक सितंबर की रात गन्नई खाड़ीटोला में आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया ने भाजपा नेता लाले वैश्य का पुत्र आशीष वैश्य को खेत से रेत परिवहन करने का विरोध किया तो भाजपा नेता का पुत्र आरोपी आशीष वैश्य व चालक लाले कोल सहित अन्य उसके साथियों ने पहले आदिवासी किसान के साथ मारपीट किया। इसके बाद चालक लाले कोल ने इंद्रपाल अगरिया को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दिया। घटना के बाद पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुट गई लेकिन कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता पुत्र आशीष वैश्य व चालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों ने चार दिन में आरोपी चालक लाले कोल को गन्नई के जंगल से गिरफ्तार किया है। मगर अभी भाजपा नेता का पुत्र आरोपी आशीष वैश्य फरार है।
Posted inMadhya Pradesh