सिंगरौली ~: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे 5 सितंबर को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन ने अपने अध्ययन और विचारों के माध्यम से न केवल भारतीय को नए आयाम दिए, बल्कि पश्चिमी दुनिया में भी भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया। उनके सम्मान में, उनके जन्मदिन को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है।
लायंस .क्लब अध्यक्ष लायन श्याम नारायण सिंह जी की अध्यक्षता में होटल राजकमल के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत किया गया तथा बच्ची पूजा ठाकुर के द्वारा देव वंदना की प्रस्तुति की गई7 इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित प्राचार्य गण जिसमें डीपीएस विंध्यनगर से जनार्दन पांडे , सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न के प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद द्विवेदी जी, ष्ठ्रङ्क स्कूल निगाही के प्राचार्य आर पी मिश्रा एक्सीलेंस स्कूल बैढ़न से श्री रजनीश कुमार तिवारी ई कोल स्कूल की प्राचार्य बिंदु श्रीवास्तव काइट्स राइज पब्लिक स्कूल की प्राचार्य शाहीन सिद्दीकी टाइनी टोट्स स्कूल की प्राचार्य चटर्जी मैडम, सीएम राइज विद्यालय हिरवाह के प्राचार्य कृष्ण कुमार द्विवेदी सेम्फोर्ड स्कूल बरगवां के प्राचार्य राजेश गुप्ता रहे उपस्थित !
उक्त कार्यक्रम में 10 वी एवं 12 वी के विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्युत विहार के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देखक बच्चो को सम्मानित किया गया
इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से जिनकी उपस्थिति रही उसमें पूर्व एल सी आई एफ चेयर पर्सन लायन स् ष्ठ सिंह जी के अलावा, लायंस क्लब विद्युत विहार के अध्यक्ष लायन श्याम नारायण सिंह सचिव लायन सुभाष चंद्र बैस, कोषाध्यक्ष लायन विनोद शाह , जोन चेयर पर्सन लायन अमित राज, क्करूछ्वस्न लायन ्य क्च मिश्रा , लायन सत्य प्रकाश सिंह, लायन नटवर दास अग्रवाल,क्करूछ्वस्न लायन आनंद अग्रवाल, लायन सर्वेश सिंह,क्करूछ्वस्न लायन सत्यनारायण बंसल,लायन विजय नारायण सिंह जी,लायन डॉ रवि भूषण , लायन ष्ट ्र ओम प्रकाश सिंह, लायन अशोक उपाध्याय, लायन मृत्युंजय सिंह, लायन अनुराग भरतीया, लायन पंकज सिंह, लायन सतीश चौरसिया, दीपा सिंह तथा अंजली सिंह आप सभी की गरिमामई उपस्थिति में यह शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन लायन अमित राज के द्वारा किया गया !
Posted inMadhya Pradesh