सिंगरौली~: कलेक्टर श्री चन्द्रशेख शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा निर्माण अभियान के तहत अपशिष्ट जल को रिचार्ज में संशोधित करने का कार्य किया जा रहा है। यह एक ऐसी उन्नत गतिविधि है जिसके माध्यम से सतही जल को भूगर्भ में प्रवेश किया जा सकता है। जिले में ऐसे असफल हो चुके बोरों को चिह्नित किया गया है एवं लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि प्रत्येक रिचार्ज को स्पष्ट रूप से रूपांतरित किया जा सके। इसी प्रकार, जनपद पंचायत बैढ़न के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगड़ी, गोरा एवं खनुआंवाटोला में 4 रिचार्ज साफ्ट बनाए गए हैं, जिससे लगभग 108.00 घन मीटर जल का संरक्षण हो सकेगा तथा भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि होगी।
Posted inEditorial Madhya Pradesh