सिंगरौली~: बीते दिनों शिवाजी काम्प्लेक्स विंध्यनगर में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा पुलिस मुख्यालय के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष में कार्यक्रम आयोजन कराए जाने के निर्देश के पालन में नशा मुक्ति जन जागृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारिक मंडल से समीर सिंह, राजेश गुप्ता, राजेश शुक्ला, निलेश नाई, अमित सेन एवं एनजीओ विंध्याचल सोसायटी अध्यक्ष इमरान खांन, सदस्य दुर्गेश सिंह,संजू साहू,सलमान खांन,असमीत खांन, अमर सहीस एवं पार्सदगण भारतेंदु पाण्डेय, प्रेम सागर मिश्रा, बाबू नंदन बंशल, राम गोपाल पाल, एवं गणमान्य नागरिक सहायक यंत्री डी.के. सिंह, अर्जुन गुप्ता,अम्ब्रेश शर्मा, संतोष जायसवाल, अमित यादव एवं मोहल्लेवासी राम सहोदर कोल, पत्रकार विवेक कुमार त्रिपाठी, अमित कुमार एवं एस.एस. दुबे, अवधेश पाण्डेय , दिनेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें । कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को बताया कि नशीले पदार्थों का समाज में विशेषकर उक्त प्रवृत्ति युवाओं स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं में तेजी से बढ़ते उपयोग के कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर के साथ-साथ यह प्रवृत्ति अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है, जिससे इस प्रवृत्ति से दूरी बनाने एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणामों के बारे में अवगत करते हुए नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनाने के संबंध में शपथ दिलाई गई ।
थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा बताया गया कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम थाना क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बस्तियों, स्कूल कॉलेजों, चैक चौराहों में कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जन जागृत एवं नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा ।