सिंगरौली~: पुलिस मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजन कराए जाने के निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली द्वारा जिला स्तर पर विशेष नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली व समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो के द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23-06-2024 को थाना नवानगर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहो आदि जगह से होते हुये बाइक रैली निकाल नशे से दुर रहने के लिये जागरुक किया जा रहा है। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने के लिये भी जागरुक किया जा रहा है। जनमानस को नशीले पदार्थो का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए नशे से दूरी बनाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। नशे का सेवन करने से शारीरिक स्वास्थ पर पड़ने वाले विपरित असर के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही नशे से दूर रहने के लिये व अपने आस पास रहने वालो लोगो को भी प्रेरित करने के संबंध शपथ भी दिलाई गयी है।
Posted inMadhya Pradesh
नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान के तहत नवानगर पुलिस द्वारा निकाली गयी बाइक रैली
![नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान के तहत नवानगर पुलिस द्वारा निकाली गयी बाइक रैली](https://udnews.net/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240623-WA0453.jpg)