जिले के कृषक उठाए राजस्व महाअभियान का लाभ: कलेक्टर

जिले के कृषक उठाए राजस्व महाअभियान का लाभ: कलेक्टर

राजस्व महा-अभियान (2.0) के तहत किया जायेगा राजस्व प्रकरणों एवं अभिलेखों की त्रुटियों का निराकरण

सिंगरौली~:    जिला कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने जिले के कृषकों से राजस्व महाअभियान का लाभ उठाने की अपील की । राज्य शासन (राज़स्व विभाग) म0प्र0 द्वारा राजस्व महा-अभियान (2.0) दिनांक 16 जुलाई से 31 अगस्त 2024 के मध्य आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें राजस्व प्रकरणों एवं राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों का त्वरित निराकरण किया जाना है । इस अभियान के तहत राजस्व न्यायालयों में लंबित एवं समय-सीमा पार कर चुके नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं अभिलेख दुरूस्ती के प्रकरणों का निराकरण एवं नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज कराना एवं पूर्व पारित आदेशों का खसरे व नक्शे में अमल कराया जाना शामिल है। अभियान अंतर्गत नक्शा तर्मीम, समग्र का आधार से ईकेवाईसी तथा समग्र की खसरे से लिंकिंग की जाना भी शामिल है । साथ ही पीएम किसान में छूटे हुए कृषकों की ईकेवाईसी एवं उनके खाते में डीबीटी इनेबल एवं स्वामित्व योजना में सैचुरेशन की कार्यवाही के साथ-साथ फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही भी की जानी है। उक्त राजस्व महा-अभियान (2.0) के अंतर्गत सभी भूमि स्वामियों / कृषकों से यह अपील है कि राजस्व संबंधी किसी भी प्रकरण अथवा त्रुटि को तत्काल पटवारी एवं राजस्व अधिकारियों के संज्ञान में लाये। साथ ही पंचायत / ग्रांम स्तर पर समग्र से आधार की ईकेवाईसी एवं नक्शा तर्मीम हेतु कैंप का आयोजन अभियान अवधि में किया जाना है, जिसमें सभी भूमि स्वामी/कृषक अपने-अपने समग्र की आधार से ईकेवाईसी करा सकते है । साथ ही जिनकी पीएम किसान में ईकेवाईसी एवं खाते में डीबीटी इनेबल नही है वह भी पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सीएससी केंन्द्र के माध्यम से उक्त कार्यवाही करा सकते है ।
अभियान अवधि में जिला स्तर से भी जिला कलेक्टर/अपर कलेक्टर एवं अनुभाग में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा भ्रमण कर तहसील न्यायालयों एवं पटवारी बस्तों का सतत निरीक्षण किया जायेगा । अभियान का प्रचार- प्रसार जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर पर फलेक्स बैनर लगाकर एवं दीवार लेखन कर किया जा रहा है । इस संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों को कलेक्टर द्वारा पत्र के माध्यम से राजस्व महा-अभियान (2.0) की रूपरेखा से अवगत कराया गया है । एवं अपेक्षा की गई है कि अभियान के दौरान संबंधित तहसीलों/पटवारी हल्कों में अपनी उपस्थिति देकर अभियान को सफल बनाये । इस अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही अभियान में निम्न प्रदर्शन वाले पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारियों को दण्डित भी किया जाएगा ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *