सिंगरौली~: शहर में सड़क पर डेरा जमाने वाले ऐरा मवेशियों से अब राहत मिलेगी। नगर निगम इन मवेशियों को शहर व गांव की गौशालाओं में पहुंचाएगा। कलेक्टर की ओर से निर्देश जारी होने के बाद निगम की ओर से इसको लेकर मंगलवार को अभियान शुरू कर दिया गया है। पहले दिन उर्ती की गौशाला में मवेशी पहुंचाए गए। इससे पहले नगर पालिक निगम सिंगरौली नियगमायुक्त दया किशन शर्मा ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मुख्य मार्गों से गाय हटाने हेतु आर.पी.वैस, उपायुक्त को वैढ़न, नवजीवन बिहार व ग्रामीण जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं अभयराज सिंह सहायक यंत्री को मोरव जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मवेशियों के चलते लगातार हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर उन्हें गौशाला पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर ने दो दिन पहले निगम आयुक्त को यह निर्देश जारी किया है। निर्देश के मद्देनजर पशु पालकों को मवेशी नहीं छोड़ने के लिए आगाह किया गया है। मंगलवार को माजन मोड़ से स्टेडियम तक अभियान चलाकर मवेशियों को कैटिल वाहन में चढ़ाया गया। करीब एक दर्जन मवेशियों को उर्ती ग्राम पंचायत की गौशाला में भेजा गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक मवेशियों को गौशाला ले जाने के लिए एक सप्ताह तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम की मोरवा के कुशवई में बनाई गई गौशाला में अभी 60 मवेशियों को रखा जा सकता है। मवेशियों को पकड़ कर वहां पहुंचाया जाएगा। इसके बाद दूसरी गौशालाओं में भी मवेशियों को रखने का बंदोबस्त करेंगे।
इधर, जिला पंचायत की ओर से तैयार कराई गई करीब दर्जन भर गौशालाएं तैयार हैं। वहां आवश्यक प्रबंध कर गौशालाओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से भी निर्देश जारी किया गया है। मवेशियों के लिए चारा-भूसा की राशि शासन से जारी की जाएगी।