सिंगरौली~: सिंगरौली दौरे पर पधारे केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी को विभिन्न विषयों को लेकर जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के दिशा निर्देश के अनुसार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील सिंह गहरवार की ओर से मांग पत्र सोपा गया। जिसमें मुख्य रूप से सिंगरौली क्षेत्र में ज्यादातर केंद्र सरकार के अधीन आने वाली कंपनियों के एवं संविदा कंपनियों के कर्मचारियों के हित में केंद्रीय श्रम कार्यालय की एक शाखा खोलने की मांग की गई है जिससे कि मजदूरों को न्याय मिल सके द्य ठीक इसी प्रकार राष्ट्रपति महोदया के द्वारा गोद ली गई आदिवासी जनजाति बैगा के उत्थान के संदर्भ में भी मांग की गई है क्योंकि एन सी एल के द्वारा प्रभावित बैगा समाज अभी भी उपेक्षा का शिकार है जो विकास एनसीएल के सीएसआर फंड से उनका होना चाहिए वह अभी भी आधा अधूरा है बैगा समाज के जैसी और अन्य जनजातीय भी हैं जो एनसीएल से विस्थापित हैं उनके स्वास्थ्य रोजगार शिक्षा के संदर्भ में भी मांग की गई। मांगपत्र में उल्लेख किया गया है कि एनसीएल को मंत्री जी के द्वारा दिशा निर्देशित किया जाए कि बैगा समाज की उन्नति की ओर एनसीएल अपना हाथ आगे बढ़ाएं।
मांग पत्र में एनसीएल खदानों से बहाने वाले गंदे नालों के पानी से ज्यादातर मजदूर गरीब आदिवासी एवं झोपड़पट्टी में निवासरत लोग प्रभावित हैं हृत्रञ्ज के नियमों का पालन नहीं हो रहा है द्य मांग पत्र में अंतिम कड़ी के रूप में एनसीएल खदानों में में कार्यरत समस्त ह्रक्च कंपनियों में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत आ रही है इसकी निष्पक्ष जांच कराकर विस्थापित एवं स्थानीय नौजवानों को रोजगार दिया जाए कंपनियां कुछ एक लोगों की गुलामी में व्यस्त ना रहे तथा कंपनी के द्वारा सदैव संवाद का मार्ग प्रशस्त हो। केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री द्वारा पत्र को पढ़ने के उपरांत यह आश्वासन दिया गया की निश्चित रूप से आपके मांग पत्र के सुझावों पर हम विचार करेंगे।
Posted inMadhya Pradesh