वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नही- पीके सचान।
गुरमा (सोनभद्र)~: पृथ्वी के लिए सिंगार है वृक्ष,वृक्ष के बिना पर्यावरण अधुरा, पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती उक्त बाते शनिवार के दिन गुरमा रेंजर पीके सचान ने वृक्षारोपड़ जन अभियान के तहत शनिवार के दिन रघुनाथ प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज रजधन के प्रांगण मे छात्र छात्राए को छायादार एंव फलदार पौधे प्रदान करने के दौरान अपने संबोधन मे कही।उन्होने मौजूद छात्र -छात्राए से कहा की जो पौधा आज दिया जा रहा हर छात्र छात्राए संकल्प ले जब तक वह पौधा वृक्ष का बडा आकार ना ले तब तब उसके सेवा करते रहेगे उन्होने छात्र- छात्राए से कहा की पृथ्वी पर रहने वाले हर मानव का कर्तव्य है की अधिक से आधिक वृक्षारोपड़ कर पर्यावरण स्वस्थ एंव शुद्ध हरा-भरा वातावरण दे इसी क्रम समय समय पर अभियान चलाया जाता है जिसमे जन सहयोग की अपेछा की जाती है,उन्होने क्षेत्र के लोगो से अपील की अपने खाली पड़े भूमी एंव मकानो के आस-पास शुध्द हरा-भरा पर्यावरण बनाने के अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे जिससे पृथ्वी का संतुलन के साथ मानव जीवन के लिए शुध्द आक्सीजन मिलती रहेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप कालेज के प्रबंधक संत कुमार,प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद, वन दरोगा अवधेश सिंह,वन जीव रक्षक ऋषि पाल सिंह,अध्यापक गण क्रमश: अरविंद कुमार,रविन्द्र जायसवाल, जयप्रकाश, अंगद केशरी आदि मौजूद रहे।