जॉच के लिए गठित कि कमेटी
चोपन (सोनभद्र)~: सीएससी सेंटर के कैंपस में हो रहे रहे हाल निर्माण में जमकर अनियमितता देखने को मिली रही है। जिसपर भाजपा नेता विकास चौबे व स्थानीय वार्ड 10 के सभासद सुशील कुमार सहित समाज सेवी वर्ग ने गुरुवार को विरोध किया था और कार्य स्थल पर जाकर घटिया सामग्री लगाने की बाबत जानकारी ली थी। कार्यदायी संस्था में0 अभिषेक कंटेक्शन को 48 लाख 95 हजार जीएसटी सहित पर कार्य मिला हुआ। कार्यदायी संस्था द्वारा मानक विभिन्न और घटिया सामग्री का प्रयोग करके बिल्डिंग का निर्माण हो रहा। खबर चलने पर सीएमओ ने मामले संज्ञान लेते हुए यूपीसीएलडीएफ के सहायक अभियंता हरेंद्र नाथ वर्मा को कार्यस्थल पर स्थिति से रूबरू होने के लिए भेजा। कार्यस्थल पर पहुंचे सहायक अभियंता ने हो रहे कार्य को देखा और बयान जारी कर कहा कि इत्ते की क्वालिटी ख़राब है जो भी इत्त की जोड़ाई हुई है उसे तोड़ा जाएगा। फ्लोर लेंटर की ढलाई के बाद तुरंत उसपर लोड नहीं दिया जा सकता था क्योंकि नीचे कोई सपोर्ट नहीं था इसलिए जोड़ाई नहीं होनी चाहिए थी। जेई को साइड के कार्य से मुक्त कर दिया गया है। अब दूसरे जेई को कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी दे दी गई है। क्योंकि कार्य स्थल पर आए नेता व समाजसेवियों से उन्होंने रुडली बात की थी और अपने कार्यों को जिम्मेदारी से निर्वहन नहीं कर पा रहे थे। सहायक अभियंता ने कहा अब हम आये है कार्य स्थल का जायजा लेकर सही कार्य कराया जाएगा। मौके पर आकर देखा गया तो कार्य गड़बड़ चल रहा था जिसकी शिकायत पत्रकार और समाजसेवियों द्वारा की गई थी। जिसपर तत्कालीन कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता का कहना है कि जो भी कार्य गलत हुआ है उसको तंदुरुस्त कराया जाएगा। अगर खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसको बढ़िया क्वालिटी का लगाया जाएगा। वही सभासद सुशील कुमार ने कहा कि खराब कार्यों को लेकर शासन स्तर से शिकायत की गई थी भारी मात्रा में भ्रष्टाचार और गलत तरीके से कार्य जा रहा था। एई मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि सही तरीके से काम कराया जाएगा और अच्छी क्वालिटी के सामग्री का प्रयोग किया जाएगा। जो पहले जेई कार्य की देखरेख कर रहे थे। उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है। निर्माण कार्य को दुरुस्त कराया जाएगा।