शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में दो दिवसीय गुरूपूर्णिमा समारोह का हुआ आयोजन

शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में दो दिवसीय गुरूपूर्णिमा समारोह का हुआ आयोजन

सिंगरौली~:   
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।।
उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में दो दिवसीय ( 21-22 जुलाई 2024 ) गुरु पूर्णिमा समारोह की शुरुआत 21 जुलाई दिन रविवार को हुआ, कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय सिंह व बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी श्री मदन गोपाल दास जी महाराज खड़िया मनोकामना हनुमान मंदिर शक्तिनगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हायर सेकंडरी स्कूल रजमिलान के प्राचार्य राजेश जी उपस्थित रहे। मंच पे उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं गुरु जी का पूजन किया गया। प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने अतिथियों के स्वागत भाषण के साथ साथ महाविद्यालय का परिचय एवं छात्रों के उन्नयन एवं गुरु की महत्ता, गुरु शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि हायर सेकेंडरी स्कूल रजमिलान के प्राचार्य राजेश जी ने गुरु शिष्य के बीच कैसा संबंध होना चाहिए व छात्र के जीवन में गुरु का क्या स्थान है समझाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी श्री मदन गोपाल दास जी महाराज ने सनातन धर्म, सनातन गुरु शिष्य परम्परा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में हम किस तरह से नियमों का पालन कर के अपना नाम बना सकते है और जीवन में सफल हो सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामप्रकाश जायसवाल जी ने किया, व कायक्रम का समापन और धन्यवाद आभार का कार्य डॉ शैलेन्द्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत माँ सरस्वती के वंदन से हुआ, मुख्य अतिथि श्री नन्द किशोर चतुर्वेदी जी ( मोटिवेशनल स्पीकर ) ने बताया कि किस प्रकार हम अपने नकारात्मक सोच को पॉजिटिव सोच मे बदल सकते है, हमे अपने आदत में अच्छी चीजों को शामिल कर के अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते है व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक पाठशाला रजमिलान के हेडमास्टर जी ने बताया कि बच्चे की प्रथम गुरु उसकी माँ होती है उसके बाद शिक्षक का स्थान आता। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह जी ने वर्तमान में छात्र शिक्षक संबंध को लेकर छात्रों को समझाया कि हम गुरु सम्मान से ही अपना और समाज का विकास कर सकते है, दूसरे दिन के कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेन्द्र सिंह ने किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण व कर्मचारिओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ: महर्षि वेद व्यास जयंती गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत स्वामी जी द्वारा मीठी नीम के पेड़ का रोपण किया गया और श्री नन्द किशोर जी द्वारा भी पौधे का रोपण किया गया। हम सबको उम्मीद है कि एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम से भविष्य में मानव जीवन पर्यावरण के महत्व को समझते हुए सभी व्यक्ति बढ़चढ़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *