पौधरोपण को जन आंदोलन बनाएंः- विधायक सिंगरौली
सिंगरौली~; पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता आयुक्त नगर निगम श्री डी.के शर्मा सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, मीडियाकर्मी एवं आम जनो के द्वारा मुक्तिधाम गनियारी में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री शाह ने कहा कि पौधारोपण को हमें जन आंदोलन बनाना है। एक छोटा सा पौधा जब विशाल वृक्ष बन जाता है तो वह हमें फल, फूल छाया देता है। इसके साथ ही पेड़-पौधे हमारे वातावरण को स्वच्छ और ऑक्सीजन से भरपूर बनाते हैं जो मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। हम सब की जिम्मेदारी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को एक शुद्ध स्वच्छ वातावरण हम दे सकें इसके लिए हम सभी को अधिक से अधिक पोधे लगाने का प्रयास करना चाहिए l
इस अवसर पर महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि पौधों को लगाना तो एक आसान काम है लेकिन उससे महत्वपूर्ण है उनकी देखभाल करना l इसलिए पेड़ों को लगाने के साथ उनकी देखभाल करने के लिए हमें आगे आना होगा l साथ ही अपने नगर के लोगों को आग्रह है कि “कम से कम हमें एक पेड़ लगाना है उसकी देखभाल करना है और उसे एक विशाल वृक्ष में परिवर्तित करना है तभी हम अपने पर्यावरण के प्रति सच्ची जिम्मेदारी निभा पायेंगे ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्याक्ष श्री कांत देव सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने ’एक पेड़ मां के नाम’ कहकर सभी को पौधे लगाने का आह्वान किया है। हम सभी को हर शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, पर्यावरण विकास एवं शुद्धता के लिये जन जागृति अत्यंत आवश्यक है, इसके अभाव में प्रदूषण तथा भू-जल स्तर की गिरावट को कम नहीं किया जा सकता है।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि लगातार हो रही पेड़ो की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। कई जगह अति वर्षा और कई जगह अल्प वर्षा की स्थिति बनाने लगी है l पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है। उन्होंने नगर वासियो से आग्रह किया कि एक पेड़ मॉ के नाम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। जिससे हमारा अपना शहर सिंगरौली हरा भरा रहे l
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, समाजसेवी और आमजन का नगर निगम आयुक्त ने आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि “ मां हमें जन्म देती है लेकिन जीने के लिए शुद्ध हवा और निर्मल पर्यावरण हमें पेड़ो से ही मिलता है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा और संरक्षण कर अपने नगर और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस अवसर पर पार्षद श्री खुर्शीद आलम, राम नरेश शाह, सावनमती कुशवाहा, प्रेम सागर मिश्रा,अनिल बैस, राम गोपाल पाल, रविंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अम्ब्रेश शर्मा, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी,डी.के सिंह, आईसी टीम सहित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।