सिंगरौली~: विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत शंकर मार्केट के पास घर के अंदर आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी जबकि माँ गंभीर हालत में वाराणसी के अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात खाना खाने के बाद जया गुप्ता पति जगन्नाथ गुप्ता उम्र 27 साल अपने दो मासूम बेटों ओम गुप्ता उम्र 3 साल और सोम गुप्ता उम्र डेढ़ साल के साथ कमरे में सोने चली गई थी। पति चड्डा कंपनी में नाइट ड्यूटी चला गया था। मां और दोनो बेटे कमरे में सो रहे थे, उसी समय अचानक घर में आग लग गई। दूसरे कमरे में सो रही बुजुर्ग दादी ने कमरे के अंदर से धुंआ निकलते देखकर गुहार लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो आसपास के लोगों को जगाया। आसपास के लोग घर के पीछे के दरवाजे से अंदर पहुंचे और मां-बेटों को बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों मासूम सगे भाइयों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी और मां गंभीर रुप से झुलस गई थी। जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, मां का इलाज चल रहा है।
घर में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कमरे में आग कैसे लगी, अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि कमरे के अंदर सो रहे मासूम बच्चों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं आग कमरे में रखे पलंग पर बिछे कपड़ों तक पहुंची। जिससे महिला भी बुरी तरह से झुलस गई है। महिला की हालत ज्यादा गंभीर होने पर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के. वर्मा ने बताया कि शंकर मार्केट के एक मकान में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी है जबकि उनक माँ का इलाज वाराणसी के एक चिकित्सालय में चल रहा है। मकान में आग कैसे लगी पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है।