युवती की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी महज 07 दिनों में चितरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ा

युवती की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी महज 07 दिनों में चितरंगी पुलिस के हत्थे चढ़ा

चितरंगी पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

सिंगरौली~:   चितरंगी थाना क्षेत्र के बसाही गांव में 17 जुलाई को एक महिला की घर के अंदर जली हुयी लाश मिली थी। प्रथम दृष्ट्या पुलिस को यह हत्या का मामला समझ में आया था। मामले की छानबीन के पश्चात चितरंगी पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के.वर्मा ने पत्रकारों के समक्ष महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुये बताया कि मृतका गुड़िया उर्फ निशा ने अपने पति को छोड़कर 70 वर्षीय वृद्ध नूर मोहम्मद के साथ शादी कर ली थी। महिला के पति ने 2020 में 18 लाख का पक्का मकान तथा दो एकड़ जमीन दी थी जिसमें वह छ: वर्षों से अकेेले रहती थी। महिला का एक चार वर्षीय पुत्र भी है जो अपने नाना के यहां रहता है। महिला का महिला के संबंध कई पुरूषों के साथ थे। इसी में से एक पुरुष मित्र कमलेश यादव उर्फ बोड्डा पिता बैजनाथ यादव, उम्र 33 वर्ष, निवासी बसाही, थाना चितरंगी द्वारा महिला के ऊपर शंका वश कि वह अन्य पुरुष से बात करती है। 16 जुलाई की रात्रि में उसके घर जाकर सहयोगी रामगरीब के साथ टांगी से मारकर हत्या कर दी और शव को घर के अंदर ही जला दिया। चितरंगी पुलिस ने आरोपी कमलेश यादव उर्फ बोड्डा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी रामगरीब फरार है जिसके ऊपर दस हजार का इनाम रखा गया है।

आरोपी ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आरोपी कमलेश उर्फ बोड्डा यादव ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका गुड़िया निशा से करीबन 14-15 साल से संबंध है, किन्तु अब गुड़िया निशा उससे ढंग से बात नहीं करती थी किसी दूसरे से बात करने व घर बुलाने लगी थी, जब भी वह उससे मिलने के लिये बोलता, तो टाल मटोल कर देती थी। ये बात उसने अपने बुआ के लड़के रामगरीब यादव जो झोखो का रहने वाला है, को बताया तो उसने बोला की उसको मार दो। तब वह दोनों गुड़िया निशा के घर गये, बार्जे मे रखी टांगी उठाई और गुड़िया निशा को मुँह पकड़कर चारपाई में पटक दिया और टांगी से गुडिया निशा के गले पर दो बार मारा जिससे गुड़िया निशा की वहीं पर मौत हो गई। फिर कमलेश उर्फ बोड्डा व रामगरीब ने गुड़िया निशा के शव के ऊपर कपडे रखकर आग लगा दी। गुड़िया का मोबाईल व टांगी लेकर घर को बाहर से ताला लगाकर चाभी को बाहर फेंककर भाग गये। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, थाना प्रभारी शेषमणि पटेल मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचे एवं बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही एफएसएल टीम, फिंगर प्रिन्ट एवं डाग स्कॉड मौके पर बुलाया गया। पाया गया कि महिला की हत्या कर उसे जला दिया गया है।

घटना में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने किया जप्त
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित टागी व मृतिका गुडिया निशा का मोबाईल फोन, तथा घटना के समय आरोपी कमलेश उर्फ बोड्डा द्वारा पहने हुये रक्त रंजित कपडे जप्त किये गए एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। मामले का दूसरा आरोपी रामगरीब यादव पिता जगपति यादव निवासी झोखो थाना चितरंगी फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रु. की ईनाम की घोषणा की गई है।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान
निरीक्षक शेषमणि पटेल, निरीक्षक राकेश बैस थाना प्रभारी बहरी, उपनिरी. बी.पी. कोल, उनि. उमेश तिवारी, सउनि. मनीष सेन, प्र.आर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर. भैयालाल यादव आर. नन्दलाल यादव, आर. मुकेश पाण्डेय, आर. सुदर्शन चौहान, आर. सर्वदानन्द राय, आर. आशीष पाल, आर. बीर सिंह, म.आर. मागी सोलंकी, सायबर सेल प्रभारी उनि. अमन बारी, आर. शोभाल वर्मा, प्रआर. सुरेश रावत (थाना बहरी), आर. प्रभात तिवारी (थाना बहरी), आर. अवधेश कुशवाहा (थाना बहरी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *