एडवांस योग समिति की महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया सावन महोत्सव
सिंगरौली~: एडवांस योग समिति के तत्वावधान में महिलाओं ने बीते दिनों शनिवार को सावन महोत्सव मनाया। यह आयोजन निगाही परियोजना के अंबेडकर भवन में 27अगस्त को हुआ। महोत्सव में महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान महिलाओं ने गेम्स खेले और जीवनोपयोगी जानकारियां साझा की। साथ ही, खूब एन्जॉय किया।
महोत्सव की शुरुआत सबसे पहले गणेश वंदना से हुई फिर सबसे पहले महिलाओं ने सावन के गीत गाए। म्यूजिकल हाउजी में आनंद से नाचते हुए विजेता बनने के लिए प्रयास किए ।सावन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्वप्निल श्रीवास्तव एवं श्रीमती आकांक्षा पाठक रही कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा श्रीमती पुष्पलता सिंह श्रीमती सीमा चौरसिया श्रीमती संवरा खान एवं श्रीमती उर्मिला पटेल ने किया था सभी बहनों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया सावन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा रैंप वाक क्विज प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर चम्मच रेस आदि की प्रतियोगिता हुई जहां सभी ने उत्साह पूर्वक अपने को विजेता बनने आतुर दिखे कार्यक्रम में नृत्य और गीतों की बौछार से शमा सा बंध गया सभागार पूरी तरह से फुल पैक था सावन महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता के बीच सावन सुंदरी का खिताब क्विज कंपटीशन पर रखा गया था यहां सभी महिलाओं के लिए सरप्राइज था जिसमें सावन सुंदरी का प्रथम खीताब श्रीमती प्रिया शर्मा और द्वितीय खिताब श्रीमती सीमा चौधरी को गया चम्मच रेस में श्रीमती किरण यादव ने बाजी मारी तो वही म्यूजिकल चेयर में श्रीमती रेशमा सोनी प्रथम स्थान प्राप्त किया और श्रीमती प्रिया शर्मा द्वितीय स्थान पर अपना परचम लहराया।