18 जुलाई से लापता नवविवाहिता का मोरवा के घने जंगल में मिला शव, जांच में जुटी मोरवा पुलिस

18 जुलाई से लापता नवविवाहिता का मोरवा के घने जंगल में मिला शव, जांच में जुटी मोरवा पुलिस

सिंगरौली~:   मंगलवार को मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम अजगुड़ के समीप घने जंगल में 18 तारीख से लापता बिंदु बैगा का शव पेड़ से लटका मिला है। शव लगभग पूरी तरह गल चुका था, जिसकी पहचान उसके कपड़े एवं मोबाइल से हो सकी।
मंगलवार दोपहर जब बिंदु बैगा का रिश्तेदार राजकुमार बैगा जंगल में लकड़ी लेने गया तो उसने पेड़ से लटका शव देखा। उसने इसकी सूचना अपने घर वालों को दी, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मोरवा पुलिस एक टीम एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर रवाना की। दुर्गम रास्तों से होते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। वहीं एसएसएल टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच करने में जुटी है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया। इस घटना के बारे में मृतका के पिता लालशाह बैगा ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की की शादी 1 वर्ष पूर्व देवसर क्षेत्र स्थित ग्राम राजासरई में दादे बैगा के साथ हुआ था। बीते 17 जुलाई को उसकी लड़की ससुराल से मायके आ गई थी एवं 18 तारीख से घर से बिना बताए लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे समय यह सोचकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई कि उनकी लड़की कहीं रिश्तेदारी में चली गई होगी। अब उसका शव मिलने पर पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच में जुट गई है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *