सिंगरौली~: माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सिंगरौली जिलें के विकास खण्ड चितरंगी में आगमन 1 अगस्त को होगा। प्रदेश के लाडली बहनो द्वारा दिये गये अपार समर्थन के लिए उनके प्रति आभार प्रदर्शित करने के साथ साथ उन्हे इस वर्ष श्रवण मास में राखी के पूर्व विशेष उपहार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। साथ ही लाडली बहनो को आभार पत्र और इस वर्ष दिये जाने वाले उपहार का संदेश देगे वही कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी करेगे।
Posted inMadhya Pradesh