आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की विशेष तैयारी बैठक सम्पन्न

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की विशेष तैयारी बैठक सम्पन्न

सिंगरौली~:    आगामी 11 अगस्त से भारतीय जनता पार्टी अखिल भारतीय स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। उसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की विशेष तैयारी बैठक जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करने मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक शरतेन्दु तिवारी जी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक द्व्य रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र गोयल, प्रेमवती खैरवार मंचासीन रहे तथा बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष तथा कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती आशा यादव ने की।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक का औपचारिक शुभारंभ भारत माता एवं पितृ पुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुआ तथा स्वागत उद्बोधन बैठक की अध्यक्षता कर रही जिला उपाध्यक्ष आशा यादव ने दिया। उन्होंने सभी अतिथियों तथा पदाधिकारियों का अभिनंदन किया तथा आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों का वृत्तांत प्रस्तुत किया तथा उनके क्रियान्वयन संबंधित निर्देश दिये। प्रज्ञा जी ने अगस्त माह के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशानुरूप हर वर्ष की भांति इस बार तिरंगा यात्रा 11 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित होगी इसलिए 9 अगस्त को इससे संबंधित समस्त तैराकी बैठकें सम्पन्न करा दीं जायें। यह तिरंगा अभियान विधानसभा स्तरीय है इसलिए समस्त जनप्रतिनिधियों को इस अभियान में सहभागिता निभानी है। 11 से 14 तारीख तक तिरंगा यात्रा होगी तथा 14 तारीख को विभाजन विभीषिका दिवस पर भव्य प्रदर्शिनी तथा गोष्ठी आयोजित की जायेगी। 10 तारीख के रक्षाबंधन कार्यक्रम में हमें भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना है तथा चल रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान में अपनी सहभागिता बनाये रखनी है।
प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरतेन्दु तिवारी जी ने कहा कि हमारी तो परिपाटी ही अखंड भारत का नारा लगाने वाली है तथा हम सब आतंकवाद को कुचल कर लाल चौक पर तिरंगा लहराने वाले लोग हैं। ये तिरंगा यात्रा उसी राष्ट्र भावना को प्रदर्शित करती है इसी लिये इस यात्रा की व्यापकता और भी ज्यादा हो जाती है। एक निशान, एक विधान और एक प्रधान इस देश में लागू करके हमने ही दिखाया है। प्रदेश भर में हमें डेढ़ करोड़ घरों में तिरंगा लगाना है तथा इस बार के स्वतंत्रता दिवस के पर्व को ऐतिहासिक स्वरूप देना है। हम सभी को समाज के हर वर्ग, हर समुदाय के साथ समन्वय बनाते हुए इस महाभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है। तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की छाया चित्र पर माल्यार्पण करना तथा वृहद स्वच्छता अभियान भी हमारे कार्यक्रम का हिस्सा होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने किया तथा आभार प्रकटन जिला मंत्री ध्रुव सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अरविंद दुबे, सरोज सिंह, सरोज शाह, जिला महामंत्री लालपति साकेत, राजकुमार दुबे, जिला मंत्री अरविंद तिवारी, विनोद चौबे, बविता जैन, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, सह मीडिया प्रभारी राज कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष भारतेन्दु पांडेय, रविन्द्र पांडेय, राजु जायसवाल, संदीप चौबे, शारदा शर्मा, संदीप झा, राम नरेश शाह, कमल किशोर गुप्ता, एक्तिस चंद वैश्य, राम जी गुर्जर, मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कमलेश वैश्य, सीमा जायसवाल समेत मंडलों एवं मोर्चों के महामंत्री उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *