50 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त करने का बनाए लक्ष्य- उपखंड अधिकारी सुरेश जाधव
सिंगरौली ~: भारत को 2025 तक टीवी मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं पंचायत विभाग के द्वारा टीबी के संभावित रोगियों को चिन्हित कर जांच कराने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड चितरंगी अंतर्गत उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टीवी फोरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण का स्वागत किया गया इस दौरान एसटीएलएस शिवलाल रावत के द्वारा टीवी के प्रचार उपचार एवं लक्षण के बारे में जानकारी दी इस दौरान उपखंड अधिकारी के समक्ष विगत वर्ष किए गए जांच की संख्या एवं वर्तमान में अब तक कुल जांच एवं टीवी के मरीजों की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा सभी विभागों के समन्वय की बात करते हुए कहां की कार्य योजना तैयार कर सभी विभाग के लोग टीवी के संभावित रोगियों को चिन्हित कर जांच केंद्र तक भेजना सुनिश्चित करें। ताकि गांवों को टीवी मुक्त किया जा सके। इस वर्ष कम से कम 50 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखें। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषि नारायण सिंह द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी सरपंच के द्वारा आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सीएचओ के साथ मासिक समीक्षा की जाएगी ताकि लक्ष्य के अनुसार जांच कराई जा सके। साथ ही कहा कि पंचायत स्तर से पूर्ण सहयोग रहेगा टीवी मुक्त ग्राम पंचायत हेतु।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचएस बैस द्वारा बताया गया कि जब कोई टीवी का मरीज दवा खाता है तो 15 दिवस तक उसे कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे जी घबराना पेशाब का लाल होना आदि। इससे मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है वह निरंतर दवा का सेवन करता रहे। पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी तुलसी कुशवाहा द्वारा टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा टीवी मुक्त ग्राम पंचायत में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश साहू द्वारा कहा गया ग्राम पंचायत स्तर पर जो टीवी के मरीज हैं उन्हें फूड बॉस्केट वितरित उनका सहयोग किया जा सकता है तथा उन्हें निरंतर दवा खाने हेतु प्रेरित किया जा सकता है ताकि वह मरीज जल्द स्वस्थ हो सके। टीवी फोरम की बैठक मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक रामलाल बीइइ राजकुमार सिंह एसटीएस नरहर सिंह महिला बाल विकास सुपरवाइजर सेवंती उईके पिरामल फाऊंडेशन से गांधी फेलो अक्षय कुमार राजेश विक्की बाबू तथा प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।