Ud news( सच्चाई की आवाज )
Parmatma shahu (8827462949)
सिंगरौली ~: नगर पालिक निगम सिंगरौली के जयंत जोन में ७८वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में ननि अध्यक्ष देवेश पांडे मुख्य अतिथि एवं अर्चना आदिवासी स्वच्छता निरीक्षक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह सेवा निवृत्त स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे। वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद उर्मिला सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह एवं वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद प्रतिनिधि राजीव विश्वकर्मा एवं वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद आशीष वैश्य एवं वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद शत्रुघ्न लाल एवं सामाजिक चिंतक अनीता देवी एवं शंकर मार्केट जयंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा भईया एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ क्लब मेंबर अध्यक्ष रामसुभग कुशवाहा एवं सेवा निवृत्त रामगोपाल तथा समस्त स्वच्छता स्टाफ के कर्मचारी साथी एवं उप स्वच्छता पर्यवेक्षक बिहार, रमेश कुमार, छोटू कुमार की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।