सिगरौली ~: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि देश की आजादी के लिये कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करने का आज दिन है। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कर्त्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें तथा शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों को हर जरूरतमंद तक पहुंचायें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल,खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh