बलिया~: रविवार के दिन बैरिया बलिदान दिवस पर शहीद स्मारक पर पहुचकर हजारो लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । युवाओ में देशभक्ति का जोश और हाथो में राष्ट्रीयध्वज के साथ लोगो ने भारत माता की जय, बंदे मातरम के नारे लगाते रहे।
18 अगस्त 1942 के दिन ब्रिटिश पुलिस की गोली से अमर सेनानी शहीद हुए थे।उन्हीं के याद में आज के दिन हर साल बैरिया शाहिद स्मारक पर हजारों लोग पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते है । परम्परानुसार बैरिया थाने पर तैनान थानाध्यक्ष रामायण सिंह ने शहीद स्मारक पर विधि विधान से पूजा- अर्चना किया। इसके बाद क्षेत्रीय लोगो और समामजेवियों के द्वारा पुष्प अर्पण का सिलसिला शुरु हुआ।
अमर शहीदो को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करने के लिए दुबेछपरा इंटर कालेज से मोटरसाइकिल से हजारों हजार लोगो के साथ समाजसेवी व आई.आर.टी.एस. निर्भय नारायण सिंह शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्प अर्पण किया, क्षेत्रीय विधायक जेपी अंचल,अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय,तेजनारायन जी,सेनानी परिवार के शिवसागर पाण्डेय,सुरेश गुप्ता,पूर्वांचल जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत यादव,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,सुर्यभान सिंह आदि लोग शामिल रहे।इस मौके पर तहसील प्रशासन के तरफ से स्वतंत्रा सेनानी रामविचार पाण्डेय तथा सेनानी आश्रीत व संगठन के जिला महामंत्री शम्भूनाथ तिवारी पारस वर्मा,अजय कुमार सिंह उर्फ मोहन जी विनोद ठाकुर,मनोज आदि लोगो को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।ट्राफिक व्यवस्था के लिए बैरिया मोड़ पर एसओ रामयाण सिंह तथा शहीद मार्ग पर एसओ रेवती रोहन राकेश सिंह मुस्तैद रहे।सीओ बैरिया मु उस्मान मानिटरिंग कर रहे थे।शहीद रामजन्म गोंड की याद में गोंड समुदाय के लोग 50 मीटर लम्बा तिरंग राष्ट्रीयध्वज लेकर स्मारक पहुंचे थे।