पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई

सिंगरौली ~:   जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में राजीव चौक माजन मोड़ में स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से जयंती मनाई तत्पश्चात सर्किट हाउस माजन मोड़ में संगोष्ठी की जिसमें उपस्थित पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा जी के द्वारा कंप्यूटर के जनक राजीव गांधी जी के ऊपर प्रकाश डाला गया उक्त अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह के द्वारा कहा गया कि दूरसंचार क्षेत्र को उदार बनाने और आम जनता के लिए टेलीफोन सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कार्यक्रम के अगली कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल जी ने कहा कि राजीव गांधी ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत की जिसका उद्देश्य निरक्षरता को मिटाना और वंचित वर्गों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना था, इसी कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि राजीव गांधी भ्रष्टाचार से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जिसमें लोकपाल विधेयक पेश करना और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम को मजबूत करना शामिल है, जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाने जाते हैं, उक्त अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर लखनलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह,अनुसूचित जाति के संभाग प्रभारी सुदामा प्रसाद साकेत, अल्पसंख्यक विभाग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश जयसवाल एडवोकेट, युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्या द्विवेदी, पार्षद रामगोपाल पाल,पार्षद रविंद्र सिंह, पार्षद अनिल वैश्य, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कुशवाहा, मीना जयसवाल,संतोष शाह, राम ब्रिज कुशवाहा,अखिलेश शाह,आर सी वर्मा, अजय शाह,रामदास शाह, राम लल्लू शाह, गंगा प्रसाद शाह एडवोकेट, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विद्यापति शाह एडवोकेट, राम कृपाल शाह, शिव बालक कुशवाहा, गिरिजा प्रसाद कुशवाहा, मोहम्मद हारुन, शिवनारायण कुशवाहा,इंद्रेश वर्मा, उजाला पांडेय, राधिका प्रसाद शाह, बलराम शाह, भगवान चौहान, मनोज शाह, रामकृष्ण कुशवाहा, राम ब्रिज शाह सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *