सिंगरौली ~: एनसीएल की निगाही परियोजना में निर्माणाधीन क सीएचपी का कार्य कर रही संविदा कंपनी मधुकॉर्न के मजदूर की मंगलवार की शाम हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृत मजदूर मनीष कुमार शाह न पिता रामसजीवन शाह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी खुटार बताया जा रहा है। मृत मजदूर के साथी मजदूर हादसे को लेकर बताते हैं कि वह सभी लोग निगाही में सीएचपी का निर्माण कर रही मधुकॉर्न कंपनी में पाइप ढोने का कार्य करते हैं। रोजाना की तरह जब न मनीष (मजदूर) दो अन्य लोगों के साथ पाइप को निर्माणाधीन साइलों में काफी ऊपर तक पहुंचा रहा था, इस दौरान उसे शेड की चादर (टीन) से होकर गुजरना पड़ता है और वहां चढ़ने पर अक्सर पैर फिसलता है। इसलिए इस बार भी चढ़ते समय मनीष का पैर चादर पर फिसला और वह काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसे नीचे गिरा देख मौके पर अन्य 5 मजदूरों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद तत्काल उसे संविदा कंपनी के कुछ जिम्मेदार जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में लेजाया गया और घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों की भीड़ जिला अस्पताल उमड़ने लगी। परिजनों ने कंपनी के ऊपर सुरक्षा के मापदंडों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है परिजनों का साफ तौर पर आरोप है कि सेफ्टी का पालन नहीं किया गया लिहाजा इसी के कारण मनीष की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। जिला अस्पताल में परिजन एवं कंपनी के अन्य सहकर्मी पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर भी हंगामा प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्थानीय नेता भी जिला अस्पताल पहुंचे। बुधवार को काफी हंगामा हुआ इसके बाद 5 लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि देने की बात हुई तब परिजन बॉडी को ले जाने के लिए तैयार हुए।
Posted inMadhya Pradesh