सिंगरौली ~: सरई थाना क्षेत्र के निवास चौकी अंतर्गत कटरा के जंगल में बुधवार दोपहर हो रही बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची निवास चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कटरा के जंगल में किसी काम से पति पत्नी बहादुर सिंह पिता देव लाल सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष, एवं सुकवरिया पति बहादुर सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष गये थे। उसी दौरान तेज बरसात होने लगी और दोनो पति पत्नी पेड़ के नीचे छिप गये। बरसात के बीच आकाशीय बिजली दोनों के ऊपर गिरी जिससे उन दोनों पति पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची निवस चौकी पुलिस ने पति पत्नी के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया तथा दोनों के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पति पत्नी की एक साथ मौत होने से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
Posted inMadhya Pradesh