सिंगरौली ~: बुधवार सुबह मोरवा से वैढ़न की ओर आ रही दुबे टे्रवल्स सड़क के किनारे रखी गीली मिट्टी में फिसल कर खाई में लटक गयी। चालक ने समय पर बस नियंत्रित कर लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना में किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं लगी है। यदि बस नियंत्रित नहीं हो पाती तो गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि बस सवारियों से भरी थी। यह हादसा मोरवा वैढ़न मुख्यमार्ग के एनसीएल एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला।
Posted inMadhya Pradesh