बलिया ~: जिले के रामगढ ढाले के पुराने दुकानदार व ग्राम पंचायत गंगापुर के दुर्जनपुर निवासी भोला यादव की पत्नी की तेरही में स्थानीय दुकानदारों, पत्रकारों सहित कई गणमान्य लोग तथा स्थानीय लोगों ने शुकवरिया देवी के चित्र पर श्रद्धा सुमन व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया, बताते चलें कि 13 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह ही इलाज के दौरान वाराणसी में अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई थी, भोला यादव बड़े ही शांत और मिलनसार स्वभाव के दुकानदार हैं, उनकी पत्नी की मृत्यु से घर परिवार वीरान हो गया, इस दौरान उपस्थित लोगों ने भोला यादव को ढाढस बधाया और सांत्वना देते हुए कहा , ईश्वर की होनी को कौन टाल सकता है, इस दौरान ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव,दलन छपरा के प्रधान विद्यासागर यादव, हीरालाल यादव सुरेंद्र यादव, भाई बिजय यादव, अमर यादव, अजय चौबे, कौशल पांडे, नन्हे शर्मा, विनोद यादव, शिवजी यादव, लालु यादव, पत्रकार अर्जुन साह,अनिल सिंह, देवेंद्र तिवारी, सुरेश मिश्रा, बसंत सिन्हा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे,
Posted inMadhya Pradesh