सिंगरौली ~: फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र की खुटार चौकी पुलिस ने जिला बदर के एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 30.08.2024 को भ्रमण के दौरान जिला बदर का अनावेदक विनोद शुक्ला पिता बबूलराम शुक्ला को उसके निवास स्थान पर चेक किया गया जो घर में उपस्थित मिला। जिसके विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट जिला सिंगरौली द्वारा आरोपी का जिला बदर प्रकरण क्रमांक 0020/जिला बदर / 2023 के द्वारा आरोपी विनोद शुक्ला को सिंगरौली जिले की राजस्व सीमा से 01 वर्ष की कालावधि के लिये बाहर जाने के लिए जिला बदर आदेश पारित किया था। लेकिन आरोपी न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जिला सिंगरौली के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने घर खुटार में निवास करता पाया गया। आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं आदेशों की अवज्ञा धारा 223बीएनएस(धारा 188 मा.द.वि.) के अंतर्गत दण्डनीय अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है जिसे न्यायालय के आदेश से जिला जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. श्री सुधाकर सिंह, सउनि. विश्वनाथ रावत, प्र.आर. गणेश मीणा, आर. गौरव यादव, राजेश यादव, प्रदीप राठौर, विनोद शाक्य, अभिषेक सिंह, विकर्ण प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh