ताश के 52 पत्तों पर लग रहे हैं लाखों के दावा।
सिंगरौली ~: जिले में इन दिनों अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। हालांकि इन ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस भी कई मामलों पर कार्रवाई भी कर चुकी है। लेकिन फिर भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा जिले में डीजल कबाड, कोयल का अवैध कारोबार जोरों पर चलता तो आपने कई बार सुना होगा मगर इन दिनों ताश के 52 पत्तों का खेल जिले में लगभग 2 महीने से लगातार चल रहा है। और ताश के खिलाड़ी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए इन दिनों ताश के 52 पत्तों पर लाखों के दाव लगाते भी देखे जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर गांव के बीचो-बीच चल रहे इस 52 पत्तों के खिलाड़ी पुलिस विभाग को खुली चुनौती दे रहे हैं सूत्र बताते हैं कि यह खेल लगभग दो से ढाई महीने से लगातार चल रहा है जिस पर ना तो पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर पा रही है और ना ही इन खिलाड़ियों को रोक पा रही है। गांव के बीचो-बीच चल रहे इस खेल ने गांव में एक अलग ही माहौल बना रखा है।
आगे जल्द करेंगे खुलासा 52 पत्तों में कौन बना बादशाह