सिंगरौली ~: नगर निगम सिंगरौली में इन दिनों टेंडर देने मेें कमीशनखोरी के आरेाप लग रहे हैं। सूत्रों की मानें तो निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से टेंडर देने में चहेते ठेकेदारों को तरजीह दी जा रही है और टेंडर प्रक्रिया में पारर्शिता का पालन नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता में परिषद की बैठक निर्धारित समयानुसार 11 बजे दिन आहूत की गयी है। परिषद की बैठक में शहर के विकास के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेगा। इस दौरान हंगामें के भी आसार नजर आ रहे हैं। परिषद की बैठक में टेंडर प्रक्रिया, निगम क्षेत्र की सड़को के खस्ताहाल सहित फर्जी भुगतान का मामला जोर शोर से उठ सकता है।
सूत्रों की मानें तो नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कमीशन लेकर चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बताया जाता है कि टेंडर में हिस्सा तो कई ठेकेदार लेते हैं परन्तु ठेकेदारों से यह लिखकर ले लिया जाता है कि वह काम नहीं करना चाहते और चहेते ठेकेदार को काम सौंप दिया जाता है। इस पूरे खेल में कमीशन का बड़ा खेल चलता है परन्तु नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया में ऐसा कोई नियम नहीं है कि पांच ठेकेदार लिखकर दे दें कि वह काम नहीं करना चाहते तो बचे हुये एक ठेकेदार को काम दे दिया जाये परन्तु नियमों को तॉक पर रखकर यह गोरखधंधा चल रहा है।
Posted inMadhya Pradesh