सिंगरौली ~: मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव के निर्देश पर 22 अगस्त से 5 सितंबर तक नेशनल कैप का आयोजन कासा बड़वानी में किया गया था जिसमें 35 बालिकाओं का चयन एवं प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के द्वारा नेशनल कैंप किया गया है। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ कोच आशीष पिल्लई एव शाहरुख कुरेशी के द्वारा कैंप का आयोजन कराया गया था। 5 अगस्त को अंडर 15 बालिका की टीम नीमच के लिए रवाना होगी। नेशनल मैच का आयोजन 7 अगस्त से 17 अगस्त तक नीमच में आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश के चयन समिति के द्वारा मध्य प्रदेश के 22 बालिकाओ का नेशनल मैच के लिए चयन किया गया है। ख्याति कुशवाहा के पिता श्री उमेश कुशवाहा जी के द्वारा खेलने का फुल सपोर्ट किया गया था ख्याति कुशवाहा डीएवी पब्लिक स्कूल दुधिचुआ की स्टूडेंट है एव अंतिम पनिका शासकीय कन्या स्कूल बैढ़न की स्टूडेंट है। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिन अमित रंजन देव मध्य प्रदेश संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबाल संघ सिंगरौली के अध्यक्ष आर पी पटेल जिला सचिव लवकुश तिवारी, उपाध्यक्ष असगर अली, उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अफसर हुसैन, सह सचिव संजय गौतम, जिला सदस्य राजा एक्वा, जिला सदस्य हरेंद्र सिंह, सिंगरौली गर्ल्स टीम के कोच शालू खान एवं जिला फुटबाल संघ सिंगरौली के सभी पदाधिकारी ने बालिकाओं को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी है।
Posted inMadhya Pradesh