जिले में अवैध उत्खनन परिवहन पर करे कठोर कार्यवाही-कमिश्नर

जिले में अवैध उत्खनन परिवहन पर करे कठोर कार्यवाही-कमिश्नर

राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर करे अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही, जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता

सिंगरौली ~:  जिले के प्रवास पर आये हुये रीवा संभाग के कमिश्नर श्री बीएस जामोद एवं आईजी रीवा जोन श्री महेन्द सिंह सिकरवार के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से जिले की सुरंक्षा व्यवस्था एवं अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर रोक हेतु राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय कमिश्नर श्री जमोद ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एक दूसरे के पूरक है यदि आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे तो जिले में शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहेगी। साथ ही अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर शत विराम लग सकता है। संभागीय कमिश्नर ने जिला खनिज अधिकारी से जिले में संचालित रेत खदानो की जानकारी ली। तथा निर्देश दिये कि अवैध रूप से संचालित होने वाली रेत खदानो सहित अवैध परिवहन भण्डारण के साथ साथ किसी भी प्रकार की अवैध रूप से परिवहन किये जाने वाले खनिजो पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि यह भी जॉच करे कि लीगल रूप से संचालित होने वाले वाहनो पर ओवर लोडिंग न हो अभी एक माह तक लीगल रूप से भी रेत परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। लीगल रूप से रेत का परिवहन 2 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। आप सभी अभियान चलाकर अवैध रूप से किये जाने वाले परिवहन पर कठोर कार्यवाही करे। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि सोन अभ्यारण से किसी भी प्रकार का उत्खनन एवं परिवहन न हो रेत परिवहन में संलग्न पाये जाने वाले बड़े तथा छोटे वाहनो को राजसात करने की कार्यवाही करे।
संभागीय कमिश्नर ने निर्देश दिये कि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए विशेष निगरानी बनाये रखे। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करे जिनके द्वारा जिलें मे अशांति फैलाये जाने की आशंका बनी रहती है। उनके विरूद्ध ओवर बाउन्ड की कार्यवाही करे। साथ ही आगामी दिनो में आने वाले त्योहारो को दृष्टिगत रखते हुये शांति समिति की बैठक आयोजित करे सभी त्योहार शांति एवं भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जाये।
संभागीय कमिश्नर ने राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व प्रकरणो के निराकरण में सिंगरौली जिले को संभाग में पहला तथा प्रदेश में 17 वा स्थान मिलने पर कलेक्टर सहित राजस्व अधिकारियों कर्मचारियो को बधाई दी। वही यह भी निर्देश दिये कि अभी तक राजस्व प्रकरणो के निराकरण में जिन पैरामीटरो में प्रगति कम है उसे पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही जमीन विवाद से संबंधित प्रकरणो का समाधान राजस्व एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मिलकर करे। अधिकारी अपने क्षेत्रो में रात्रि विश्राम किया जाना भी सुनिश्चित करे।
बैठक में रीवा संभाग के आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने निर्देश दिये कि 1 अक्टूबर तक रेत खदानो से रेत के परिवहन एवं उत्खनन में प्रतिबंध है अनलीगल रूप से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने लिए राजस्व एवं पुलिस तथा माईनिंग के अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करे। इसके लिए आपसी समन्वय बनाये अधिकारी एक दूसरे का नम्बर साझा करे।आईजी श्री सिकरवार ने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आपका थाना आपके गांव संचालित है इसमें भी राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से गांव में होने वाले विवादो का निराकरण करे । वही थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के गावा में रात्रि विश्राम करे।
बैठक के प्रांरभ में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने संभागीय कमिश्नर एवं आईजी का स्वागत करते हुये जिले में राजस्व महाअभियान के दौरान की गई प्रगति की जानकारी से अवगत कराते हुये कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग का चोली दामन का संबंध है अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए अपने अपने क्षेत्र के पंचायतो के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी वनपाल कोटवारो का भी मोबाईल नम्बर अपने पास रखे ताकि उनसे होने वाले अवैध कार्यो की जाकारी प्राप्त हो सके। वही पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के द्वारा भी अवैध कार्यो पर लगाम लगाने हेतु दोनो टीमो को संयुक्त रूप से कार्य करने के साथ साथ प्राप्त होने वाली सूचनाओं का आदन प्रदान साझा करने एवं एक साथ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम सृजन बर्मा, अखिलेश सिंह, राजेश शुक्ला, सुरेश जाधव, एसडीओपी मोरवा के.के पाण्डेय सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *