बलिया ~: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन मे शाखा की प्रमुख संचालिका राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए, दीप प्रज्वलित कर शिक्षा दिवस को जागृति दिवस के रूप में मनाया, और आए हुए सभी अतिथियों,पत्रकारों व अध्यापकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया , इस दौरान बीके पुष्पा दीदी ने कहा की गुरु का अर्थ जो हमें गौरव प्रदान करें, टीचर हमारी दूसरी मां है, अमेरिकन शब्दकोश में टीचर शब्द स्त्रीलिंग है, मास्टर शब्द का अर्थ ही है, जिसका मां जैसा स्तर हो, जीवन में उत्तम विचार भरने वाला उत्तम संकल्पों के साथ जीना सिखलाने वाला अध्यापक ही हो सकता है, जो अपने ज्ञान की ज्योति से जन-जन को जागृत करके राष्ट्र का नवनिर्माण करता है, दीदी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में ज्ञान से ज्यादा संस्कारी शिक्षा की जरूरत है,राजयोगिनी बीके समता दीदी ने संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए जन-जन को तनाव मुक्त और सुख समृद्धि प्राप्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन करने के लिए जागृत किया, बीके अजय भाई ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत,बंदन,अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट कीया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुद्दिष्ट पुरी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर मिश्रा ने कहा की आज के बदलते परिवेश में तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए, संस्कार युक्त शिक्षा के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों के सानिध्य में राजयोग मेडिटेशन सिखना जरूरी हो गया है, यहां का अभिवादन ही ओम शांति से होता है, हमारे शास्त्रों में ओम का अर्थ ही ब्रह्म है, और ब्रह्म से सीधे जुड़े होने वाले लोग ही पवित्रता और शांति प्राप्त कर सकते है, मुख्य अतिथि ने कहा कि हम पिछले 50 सालों से ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े हुए हैं और हम भारत से लेकर अमेरिका तक के ब्रह्माकुमारी संस्थानों पर गया हूं, इस संस्था में बहनों का सकारात्मक सोच,आध्यात्मिक ज्ञान और शिव बाबा के सहयोग से पूरे विश्व मे शांति वातावरण बनाने का का संकल्प दिखाई देता है, इस दौरान नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर बैरिया के प्रधानाचार्य हरिशंकर दुबे , मोहन पांडे, रामेश्वर पांडे, विजय कुमार यादव,अजय कुमार यादव,शिक्षक शशि सिंह, गुप्तेश्वर पाठक,सुधीर सिंह,प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव, अनिल सिंह आदि लोगों के साथ ब्रह्माकुमारी भाई बहन मौजूद रहे,
Posted inMadhya Pradesh