सिंगरौली ~: मालदीव पुलिस ने जमुआ से बिक्री के लिए सूचना की सूचना दी, तीन सौ ग्राम शुल्क का आरोप बुटली शाह के पास से जाप्ता कर एनडीपीएस अधिनियम में कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2024 को सूचना के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आरोपिया बुटली शाह पति रिहायशी शाह निवासी जमुआ की अवैध पदार्थ तंबाकू बिक्री जारी है। सूचना की सूचना विश्वसनीय की वजह से सक्रिय सूचना से वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय एसोसिएट्स टीम कर जमुआ मे रेड सेक्शन की गई आलोपिया बुटली शाह पति शहीद शाह निवासी जमुआ के व्यवसाय से 300 ग्राम भारी पदार्थ सामग्री की वसूली धारा 8/20 बी पर हो रही है एक्ट मे जप्त किया गया। आरोपिया एवं आरोपिया के पति अजित शाह के विरुद्ध पूर्व में भी मादक द्रव्य घोटाला बिक्री करने के कई अपराध पंजाब में हैं।
प्रोडक्शन मे थाना प्रभारी बंधन निरी. अशोक सिंह परिहार, सउनि, निरंजन सिंह, अरविंद दुबे, प्र.आर. फोटोग्राफर सेंगर, शकुंतला यादव, अभिमन्यु उपाध्याय, तुम्मन पंद्रे की अहम भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh